देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में निर्माणाधीन चल रही एनटीपीसी की 520 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना तपोवन विष्णुगाड़ के पावर हाउस साइड पर बने तटबंध अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने क्षतिग्रस्त हो गए। मशीनरी बचाने के लिए मजदूरों और निर्माण सामग्री को वहां से निकाला गया। यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है।