देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में ओडर गांव में मंगलवार को आवाजाही के लिए पिंडर नदी में लगी ट्राली में खराबी आ गई। इस कारण ग्रामीण ट्राली में फंस गए। करीब दो घंटे बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। करीब ढाई घंटे तक तीन लोग ट्राली में फंसे रहे।
आपको बता दें कि चमोली जिले में 700 से अधिक आबादी वाले इस गांव को देवाल विकासखंड से जोड़ने के लिए पिंडर नदी पर झूला पुल था, जो वर्ष 2013 की आपदा में बह गया। इसके बाद लोनिवि ने नदी पर इलेक्ट्रालिक ट्राली लगाई। तब से ग्रामीण इसी ट्रॉली की मदद से नदी के आर पार जाते हैं।