देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक हादसा हो गया। यहां राजपुर रोड स्थित मालसी क्षेत्र में पुलिया पर फोन करते हुए एक युवक नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष गुसाईं ( 34 वर्ष) निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल, उम्र लगभग 34 वर्ष के रूप में हुई है। हादसा बुधवार रात हुआ है।
राजपुर थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट के अनुसार, बुधवार देर रात कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुलिया से गिर गया है।
व्यक्ति को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।