Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto
नगर निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 % सीटें हो सकती हैं आरक्षित - मोनाल एक्सप्रेस

नगर निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 % सीटें हो सकती हैं आरक्षित

ईवीएम का प्रतीकात्मक फोटो। साभार इंटरनेट

देहरादून: उत्तराखंड के नगर निगमों में इस बार मेयर पद के आरक्षण में बदलाव हो सकता है। पहली बार 30 प्रतिशत तक ओबीसी आरक्षण लागू होने के बाद 33 प्रतिशत सीटें रोस्टरवार महिलाओं के लिए आरक्षित करने की योजना है।

बतादें कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड में सात नगर निगमों के में देहरादून और हल्द्वानी नगर निगम में मेयर का पद अनारक्षित था। जबकि ऋषिकेश, हरिद्वार व कोटद्वार नगर निगम में मेयर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। काशीपुर में ओबीसी और रुद्रपुर में अनुसूचित जाति के लिए मेयर का पद आरक्षित था।

वर्तमान में नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर, श्रीनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी का चुनाव होने हैं। नगर निगम देहरादून में पिछले तीन चुनाव से सीट अनारक्षित रही है। हल्द्वानी में भी अनारक्षित सीट चल रही है। ऐसे में यहां बदलाव की संभावना है। राज्य के निकायों में पहले ओबीसी का आरक्षण लागू होगा। 14 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक आरक्षण की सिफारिश को लागू करने के लिए सरकार को एक्ट में संशोधन करना होगा।

एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें नौ नगर निगमों में कुल 21,50,227 की आबादी बताई गई है। इनमें से अनुसूचित जाति की 2,69,364 आबादी के हिसाब से एससी की एक सीट 3,88,135 आबादी के हिसाब से ओबीसी की दो सीटें और 14,80,532 आबादी के हिसाब से सामान्य की छह मेयर सीटें रखने की सिफारिश की गई है। इन सभी नौ सीटों पर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण भी लागू होगा, जिसके तहत इस बार दो या तीन सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने की संभावना है। चुनाव की तिथि अभी तय नहीं हुई है। जून पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही निकाय चुनाव को लेकर स्थिति साफ होगी। फिलहाल आचार संहिता लागू है।     ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन::::::::::::::::::::::::

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *