देहरादून : भीषण गर्मी और अन्य कारणों के चलते इन दिनों कई क्षेत्रों से आग लगने की सूचनाएं आ रही हैं। मंगलवार को हरिद्वार, भगवानपुर, विकासनगर और देहरादून से आग लगने की सूचनाएं मिली। इस पर पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। देहरादून में आईएसबीटी के पास एक फायर वर्क्स में आग लग गई। आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल में लगी है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में बारूद होने के चलते खतरा बना हुआ था। साथ ही वहां निर्माण कार्य का चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग वेल्डिंग के कारण लगी है। सीओ सिटी अनिल जोशी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल कर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। वहीं, विकासनगर से कुछ किमी दूर हरबर्टपुर बाजार में दो दुकानों में आग लग गई। सेलाकुई और डाकपत्थर से आई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं, हरिद्वार स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र में ललतारो पुल के निकट होटल शिवालिक में आग लग गई। धुएं के कारण 10 माह की बच्ची सहित पश्चिम बंगाल के चार यात्री अंदर फंस गए। फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची और आग बुझाते हुए चारों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि होटल में फंसे चारों यात्री हावड़ा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनमें एक 10 माह की बच्ची भी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, रुड़की से कुछ किमी दूर भगवानपुर क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना रुड़की और भगवानपुर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से यहां रखा सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। भगवानपुर अग्निशमन प्रभारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, मसूरी के लाल टिब्बा क्षेत्र के जंगल में भी मंगलवार को आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए मसूरी वन प्रभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन:::::::::::::::::::::::: पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 79060 75750