विशेष अभियान में 46409 बच्चों ने पी दो बून्द जिंदगी की


पौड़ी : पौड़ी जनपद में 815 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के 46409 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। जिला चिकित्सालय पौड़ी में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा प्लस पोलियो का शुभारम्भ किया गया। पौड़ी की विषम भौगोलिक परिस्थिति व पर्वतीय क्षेत्र को देखते हुए उत्तराखंड के केवल पौड़ी जनपद में इस कार्यक्रम को विशेष रूप से चलाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश कुंवर ने बताया कि जनपद के दुर्गम और फैले हुये क्षेत्रफल को देखते हुये विभाग को इस प्रकार के विशेष अभियान की आवश्यकता प्रतीत हुई। जिससे जनपद के बच्चों में कोई भी बच्चा किसी भी तरह से पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे व बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलायी जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान में जनपद के 0 से 05 वर्ष के 46409 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी। कहा कि जनपद में 815 स्थायी बूथ 26 ट्रांजिट बूथ के साथ ही 24 मोेबाइल टीमें बनायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक पीने से वंचित रहने वाले बच्चों को 29 व 30 मई को विभिन्न टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी इसके आलावा लक्ष्मणझूला व कोटद्वार में पोलियो अभियान 1 सप्ताह तक चलाया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0प्रवीन कुमार , डा0पंकज जुयाल , सुशील कुमार, नरेन्द्र रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *