पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर उत्तराखंड ईपीएस 95 पेंशनर्स ने भरी हुंकार

देहरादून : 28 मई 2023 को सेवा निवृत्त ई.पी.एस.95 पेंशनरों ने गांधी रोड स्थित कार्यालय में आगामी कार्ययोजना(आन्दोलन)हेतु बैठक की। जिसमें गढ़वाल मण्डल व कुमांऊ मण्डल के विभिन्न विभागों के संगठन प्रतिनिधियों ने भागीदारी की बैठक का संचालन एन.ए.सी.उत्तराखंड के संगठन सचिव संजीव डोभाल व अध्यक्षता जगत सिंह डोभाल ने की बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी माह जून मे एन.ए.सी.उत्तराखंड के हजारों की संख्या में सेवा निवृत्त व सेवारत साथी एक दिवसीय अधिवेशन हेतु एकत्रित होंगे जिसक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत व राष्ट्रीय महासचिव विरेन्द्र सिंह होंगे। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो केंद्र की सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है, किन्तु वही देश के वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ौत्तरी की न्याय पूर्ण मांग रु 7500+डीए को अनदेखा कर वरिष्ठ तबके को सम्मान जनक जीवन जीने से वंचित रख रही है यदि समय रहते मानसून सत्र मे हमारी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो आगामी लोक सभा या विधानसभा चुनाव मे प्रान्त के लाखों की संख्या मे वरिष्ठ पेंशनर्स अपने परिवारों के साथ वर्तमान सरकार के विरुद्ध खड़े होने पर मजबूर होंगे । बैठक मे मुख्य वक्ताओं मे प्रान्तीय महासचिव सुरेश डंगवाल, कर्मचारी/अधिकारी निगम महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री दिनेश गुसांई, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश, संगठन सचिव संजीव डोभाल, प्रकाश विज्लवाण,रामप्रकाश, सुभाष शाह,रामबाबू यादव, दीपक पुन्न,बी.एस.रावत, नरेन्द्र त्यागी, साही आदि ने अपने विचार व्यक्त किए सभी ने संकल्प लिया कि जब तक हमारी मुख्य मांगे नहीं मानी जाती हम अन्तिम सांसो तक यह लड़ाई एकजुट रहकर लड़ते रहेंगे।आमसभा हेतु स्थान चयन पर विचार विमर्श किया गया साथ ही तिथि 15 जून से 20 जून के मध्य राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के अन्तिम निर्णय पर अतिशीघ्र तय की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *