देहरादून : जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मे मेहमानों ने रविवार को नरेंद्रनगर के मॉडल विलेज ओणी गांव में ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या करीब से जानी। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने देशी चक्की चलाई (जांदरू), धान कूटने का उपकरण (गिंजालू और ओखली) और मट्ठा बनवाने का उपकरण (मथनी) के उपयोग को जाना और पेड़ लगाए।
टिहरी जिले में पड़ने वाले नरेंद्रनगर के होटल द वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा हिमालयाज में तीन दिवसीय जी 20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई थी। रविवार को सभी विदेशी मेहमान ओणी गांव पहुंचे। जी 20 सम्मेलन के लिए ओणी गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया गया था। यहां मुख्य रूप से पांच स्थानों पर अतिथियों को भ्रमण कराया गया। जिनमें मॉडर्न आंगनवाड़ी, मॉडर्न पंचायत घर, फॉरेस्ट वाचिंग टावर, ओपन जिम तथा म्यूजियम शामिल था। ओणी गांव में स्थापित की गई जी 20 वाटिका में अमलसारी के पौधों का रोपण किया। विदेशी मेहमानों ने स्थानीय महिलाओं के साथ हाथ से चलाई जाने वाली चक्की, दही मथने वाली मथनी तथा ओखली का उपयोग जाना। ।