देहरादून : उत्तराखंड शासन ने बुधवार रात कई आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई जिलों के कप्तान बदले गए हैं। देहरादून के नए कप्तान अजय सिंह होंगे। जबिक हरिद्वार जिले के प्रमेंद्र डोबाल। अजय सिंह इससे पूर्व हरिद्वार जिले के कप्तान रह चुके हैं। साथ ही वह स्पेशल टास्क फोर्स के कप्तान भी रह चुके हैं। देहरादून जिले के एसपी सिटी भी रह चुके हैं। वह अपनी तेज तर्रार कार्य शैली के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर में अभी तक उन्होंने कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई है। कई ऐसे भी केस रहे हैं, जिनमें शुरुवात में पुलिस को कोई लीड नहीं मिलती है या मौके पर कोई सुराग नहीं मिलता था तो अजय सिंह उस केस को कुछ दिन बाद ही खोल देते थे। उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें बड़े जिले दिए जाते हैं। जहां अपराध अन्य के मुकाबले ज्यादा हो। वह आमजन और मीडिया के साथ भी तालमेल बनाकर बेहतर पुलिसिंग करते हैं। —-देखें सूची —