देहरादून : नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बाइक सवार दोनों बदमाशों को मुख्य आरोपी और संदेह के आधार पर अन्य को सह आरोपी बनाया गया है। बता दें कि 28 मार्च को सुबह बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुकदमें में सर्वजीत सिंह निवासी पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी बिलासपुर उत्तर प्रदेश मुख्य आरोपी हैं।
इसके अलावा संदेह के घेरे में आधा दर्जन लोग शामिल हैं, जिनमें एक पूर्व आइएएस भी शामिल हैं। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।