देहरादून: देहरादून जनपद में विकासनगर क्षेत्र में कोटी-मीनस मार्ग पर इच्छाडी डैम के पास शनिवार सुबह लोडर टोंस नदी में गिर गया। चालक ने कूद कर जान बचाई। क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक गुलशन हैदर के अनुसार, हिमाचल के काले आम से आटा लेकर नेरवा की ओर जा रहा लोडर इच्छाडी डैम के पास टोंस नदी में गिर गया। लोडर में सिर्फ चालक अजय पाल निवासी बद्रीपुर जिला देहरादून सवार था। उसने कूद कर जान बचाई। टोंस नदी में लोडर का पता नहीं चल पा रहा है।