देहरादून के अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए दी गई थी बांदा जेल के अधीक्षक को धमकी, कनाडा से आई फोन कॉल की डायवर्ट

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून में चल रहे एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है। आरोप है कि यहां से विदेश से आने वाली फोन कॉल को लोकल कॉल में डायवर्ट किया जा रहा था। पुलिस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को देहरादून के लैंडलाइन नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह फोन कॉल कनाडा से आई थी और इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से डायवर्ट की गई थी। मामले में बांदा में मुकदमा दर्ज हुआ था।

 जांच में एसटीएफ को पता चला कि यह नंबर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एमएम टावर के नाम से पंजीकृत है। एसटीएफ मौके पर पहुंची तो इस पते पर लैंडलाइन नंबर के मालिक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बाद में मामले की तह तक जाकर गोपनीय जानकारी हाथ लगी कि अनुराग गुप्ता निवासी संगम विहार जीएमएस रोड वसंत विहार वर्तमान निवासी प्रिया लोक कॉलोनी शिमला कला ने स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से करीब 500 नंबर लिए हैं, जिनसे वह विदेश की कॉल को इंटरनेट से मंगाकर भारतीय मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट करता था। एसटीएफ ने दबिश देकर जीएमएस रोड स्थित एक कांप्लेक्स से आरोपी अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यहां बाहर कुछ और बोर्ड लगा था और अंदर कुछ और ही चल रहा था। आरोपी के विदेश से भी संपर्क हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी इस प्रकार अवैध धंधे से प्रतिदिन 3 लाख कमा रहा था। विदेश से आने वाली फोन कॉल डायवर्ट करने के लिए उसे अच्छी कीमत मिलती थी।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *