डकैती का आरोपी महादीप मास्क में। फोटो साभार पुलिस
देहरादून : वसंत विहार क्षेत्र में फल कारोबारी के घर में हुई डकैती की घटना में एक और आरोपी को पुलिस ने किय गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महादीप उर्फ मोनू को शिमला बाईपास रोड स्थित गोरखपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। महादीप उर्फ मोनू देहरादून के प्रेमनगर में राघव बिहार में रहता है। जबकि वह ग्राम चितौली थाना हातिशपुर का रहने वाला है। महादीप भी डकैती की योजना में मुख्य अभियुक्त व गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम गुप्ता के साथ शामिल था। प्रकरण में अभी तक चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
योजना में विफल होने की सूरत में महादीप को बैकअप प्लॉन के तौर पर रखा गया था। योजना में विफल होने पर महादीप को सभी बदमाशो को मौके से बाहर निकलने के लिए गाड़ी लेकर पूर्व निर्धारित स्थान पर रुकने को कहा गया था।
आपको बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को वादिनी निवासी पर्ल हाइट्स वसंत विहार द्वारा थाने पर तहरीर दी की दिनांक 13/4/24 को तीन अज्ञात व्यक्ति उनके फ्लैट में आए और हथियार की नोक पर घर से 7,50,000/= व ज्वेलरी लूट कर लें गए
👉🏻14 अप्रैल 24 को घटना में शामिल अभियुक्त (1) ओमवीर सिंह उम्र 34 वर्ष एवं दिनांक 14-04-2024 की रात्रि में डाट काली मंदिर के पास जंगलों में घटना से संबंधित 02 अन्य अभियुक्तो (2) मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद इसराइल(3) मोहम्मद फुरकान पुत्र मुस्तकीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल अन्य अभियुक्त प्रकाश में आये थे,
अभियुक्तों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25000/ रु का इनाम घोषित किया गया है।
👉🏻गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त महादीप उर्फ मोनू का नाम भी प्रकाश में आया था, जो कि घटना की योजना में शमिल था तथा घटना के दिन लगातार शुभम त्यागी के सम्पर्क में था।
पूछताछ में महादीप द्वारा बताया गया कि प्रापर्टी डीलिंग के काम के दौरान शुभम त्यागी से उसकी मुलाकात हुई थी तथा दोनों के मध्य अच्छी जान पहचान हो गई थी। शुभम त्यागी द्वारा उसे अपने रिश्तेदार विकास त्यागी, जो अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट सोसाइटी में रहता है तथा दुबई में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कारोबार करता है, के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास काफी पैसा है, यदि उसके यहां लूट की घटना को अंजाम दिया जाए तो काफी माल मिल सकता है।
Post Views: 112