देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली है। उनका आईपीएस के लिए चयन हुआ है। उन्होंने आल इंडिया में 178 वीं रैंक हासिल की है। 16 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित किए।
कुहू की शुरुआती पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट जोजेफ्स स्कूल से हुई l दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया l कुहू बैडमिंटन खेल में इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी में उनके नाम मेडल भी हैं। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के बड़े भाई चिराग सेन के साथ मिक्स ओपन कैटेगरी में कई मेडल जीते हैं। कुहू के कोच डॉ डीके सेन रहे हैं। डीके सेन लक्ष्य सेन और चिराग सेन के पिता हैं और उत्तराखंड में अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी अशोक कुमार भी उत्तराखंड में बैटमिंटन संघ से जुड़े हैं। कुहू की मां अलकनंदा अशोक भारतीय ओलंपिक संघ की पदाधिकारी हैं।