देहरादून : इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार छाया हुआ है। हर दिन शाम 7.30 बजे लोग अपने टीवी सेट या मोबाइल से चिपक जाते हैं और मैच का लुत्फ उठाते हैं। क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में लाइव मैच दिखाने का कांसेप्ट लेकर देहरादून में भी टाटा आईपीएल फैन पार्क बनाए जा रहा है। यहां 27 और 28 अप्रैल को बन्नू स्कूल मैदान में आईपीएल मैच का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इसके लिए यहां बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। यहां दर्शकों के लिए एंट्री मुफ्त होगी।
आयोजक मंडल ने गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।