सुशांत और शिल्पी हाईस्कूल में तो हिमानी इंटरमीडिएट में अव्वल

देहरादून : आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ चुका है। टिहरी के थौलधार ब्लॉक के बीएचएसवीएम कंडीसौड़ छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने हाईस्कूल में उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुशांत ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित किए। जबकि इसी विद्यालय की छात्रा शिल्पी ने बालिका वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। शिल्पी के 98.60 प्रतिशत अंक आये। टिहरी के बालक और बालिका वर्ग में पहले स्थान आने पर हर्ष का माहौल है। सुशांत के पिता ध्रुव चंद्रवंशी की फर्नीचर की दुकान है। सुशांत की मां ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। बालिका वर्ग में टॉपर शिल्पी के पिता का भी कंडीसौड़ में होटल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विद्यालय के दो बच्चों के प्रदेश में टॉपर आने पर वह बेहद खुश हैं। इससे भविष्य में और छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उधर, *इंटरमीडिएट परीक्षा* में राजकीय बालिका इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ की *हिमानी पंवार* ने बालिकाओं में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
मूल रूप से चिन्यालीसौड़ जेस्टवाड़ी गांव की हिमानी पंवार के पिता आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटधार गमरी में प्रधानाध्यापक हैं। जबकि हिमानी की मां गृहिणी है। हिमानी कहती हैं कि उसका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का है। इसीलिए उसने कला वर्ग को इंटरमीडिएट में चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *