उत्तराखंड बोर्ड टापर सुशांत को मिलेगा डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान


देहरादून : पूरबियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन “पूर्वा सांस्कृतिक मंच” ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा “हाईस्कूल” में 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाॅपर बने सुशांत को इस बार 3 दिसंबर को देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर “डा राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान 2023” देने का निर्णय लिया है।
मंच के संस्थापक-महासचिव सुभाष झा ने बताया कि मंच ने बैठक कर यह निर्णय लिया है। एक टीम महासचिव सुभाष झा के नेतृत्व में चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी ) स्थित सुशांत के घर गई। जहां टीम ने सुशांत और उनके परिवार से मुलाकात कर यह जानकारी दी। टीम ने सुशांत को मिठाई खिलाई और गीता भेंट की।
मंच के महासचिव सुभाष झा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से मंच की ओर से डा राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र विशिष्ट स्थान पाने वाले पूरबिये मूल व्यक्ति को यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
इससे पहले आइआइटी से पास आउट मनीष गुप्ता, आइएएस ऋचा रत्नम, बिहार प्रशासनिक सेवा के ज्ञान प्रकाश को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
हर वर्ष मंच की पांच सदस्यीय समिति गहन विमर्श व परीक्षण के बाद पुरस्कार के लिए एक नाम का चयन करती है। सुशांत यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *