देहरादून : श्रीनगर गढ़वाल से लगे कीर्तिनगर के पास थार जीप खड्ड में जा गिरी, जिसमें चालक डाक्टर विक्टर मशीह की मौत हो गई। वह श्रीनगर मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक मे सहायक प्रोफेसर थे।
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है। सूचना मिलने पर उन्हें खड्ड से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह आवास विकास अम्बेडकरपुरम,कल्याणपुर कानपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वह रात को थार जीप से ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे थे।