देहरादून : ऋषिकेश में महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। उससे चेन बरामद की गई है। दूसरा आरोपी अभी फरार है।
कोतवाली ऋषिकेश में बुधवार को सोमती देवी निवासी बैराज कालोनी ने बताया कि वह घर के बाहर घूम रही थी। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि बीती रात बहत्तर सीढी के पास आस्था पथ से सूरज वर्मा निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से महिला से लूटी गई चेन भी बरामद की गई। चोरी और अन्य मामलों में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। उसके साथी मोनू को पुलिस तलाश रही है।