देहरादून : उत्तराखंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने बड़ौदा के खिलाफ चल रहे मुकाबले में दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूती प्रदान की है। वह 103 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में कप्तान जीवनजोत सिंह ने तीन के लिए शतक लगाया था। आदित्य तारे (82 रन ) ने भी हाफ सेंचुरी लगाई थी। इन बेहतरीन पारियों के दम पर उत्तराखंड ने बढ़त बनाते हुए दूसरी पारी में बड़ौदा को 424 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जबकि दूसरी पारी में बड़ौदा दो विकेट खो चुकी है। इनमें एक विकेट उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा और एक देवेंद्र बोरा ने लिया।
वहीं, दूसरी ओर कुणाल की बात करें तो इस रणजी ट्रॉफी के सीजन में उनका यह पहला शतक है। इससे पहले उड़ीसा के खिलाफ उन्होंने 38 रन बनाए और विकेट भी लिया। जबकि दिल्ली के खिलाफ 19, पुदुचेरी के खिलाफ 55 रन, हिमाचल के खिलाफ 63 और एमपी के खिलाफ 66 रन बना चुके हैं। करीब 32 फर्स्ट क्लास मैचों में वह 33 से अधिक की औसत से 1725 से अधिक रन बना चुके हैं। 136 उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है, जो उन्होंने पिछले साल बंगाल के खिलाफ बनाया था। 22 लिस्ट ए मैच में वह 731 और 22 टी 20 मैच में वह 462 रन बना चुके हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पूर्व में उत्तराखंड टीम की कप्तानी भी कर चुका है। वह पारी की शुरुआत करने के आलावा मिडिल ऑर्डर में भी खेलता है। उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने से पूर्व वह दिल्ली के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेल चुका है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं और शतक भी लगा चुके हैं।