विधायक विनोद चमोली ने सुनीं जन समस्याएं, मोनाल एंक्लेव में पानी के ड्रेनेज सिस्टम की समस्या होगी दूर

  देहरादून : शनिवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बंजारावाला में मोनाल एंक्लेव लेन नंबर 7 बी में सभा के दौरान जन समस्याएं सुनीं। कालोनी के लोगों ने बताया कि वर्तमान में यहां सबसे बड़ी समस्या बरसाती पानी की ड्रेनेज सिस्टम की है। नालियों का निर्माण न होने से पानी सड़कों पर बहुता है, जिससे बार बार सड़क टूट जाती है। बरसात में समस्या और भी विकट हो जाती है। साथ ही जगह जगह पाइप लाइन लीकेज भी हो रही है, जिसे ठीक कराने की मांग की गई। इसके अलावा पक्की सड़क, डबल फेज बिजली की लाइन, नियमित दूरी पर व्यवस्थित रूप से स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी की गई। वहीं, भविष्य में कालोनी में सीवर लाइन की संभावना भी तलाशी गई। विधायक चमोली ने यूयूएसडीए (उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी) के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कालोनी में नाली निर्माण, पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही जगह-जगह लीक हो रही पानी की लाइन को ठीक करने के लिए कहा।       कालोनीवासियों ने पानी की नई लाइन पड़ जाने और उससे पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाने के बाद कालोनी में पक्की सड़क बनाने की भी मांग की। विधायक चमोली ने सभी समस्याओं को सुनकर उन पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय भट्ट, राजेश दहिया, गंभीर सिंह नेगी, पंडित सुशांत जोशी, चंदा नेगी, लक्ष्मण बिष्ट, नीलम असवाल, मोना जायसवाल, कुशुम धनोला, देवेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

मोनाल एनक्लेव में निकासी के लिए नाली और उचित व्यवस्था न होने से कालोनी की एक दीवार से निकल रहा है घरों से निकलने वाला गंदा पानी। इस कारण दीवार कमजोर होकर कभी भी गिर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *