देहरादून : उत्तराखंड में चमोली के बमोथ गांव निवासी पियूष पुरोहित ने डिजीटल इंडिया के तहत नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नैनो क्रिएटर अवार्ड प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 30 लोग शामिल हुए।
शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया। 20 साल के पियूष देहरादून स्थित डीएवी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता नागेंद्र पुरोहित देहरादून स्थित राजकीय इंटर कालेज भगद्वारीखाल में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। तथा माता अनिता देवी गृहणी है। तथा बड़ा भाई इंजीनियर हैं। पियूष गांवों में जाकर यहां के रहन सहन, देव पूजा परंपरा, धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के साथ तीर्थाटन पर आए दिन वीडियो बनाता रहता था । इसके लिए उसका गांव क्षेत्र में अवागमन लगा रहता था।
पीयूष का कहना है कि वह उत्तराखंड के लोक संस्कृति , यहां के जीवन शैली , परंपराओं की विडीयो बना एडिट कर क्रियेटिव बनाकर इंटरनेट में प्रस्तुत करता है। कभी उसने सोचा नहीं था कि इस काम के लिए उसे प्रधानमंत्री अवार्ड देंगे। अब वह पहले से ज्यादा मेहनत करेगा।