देहरादून : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं रावत के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की सूचना है।
बता दें कि अनुकृति गुसाईं पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में लैंसडाउन सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी थी। वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहु भी हैं। वह पूर्व में मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल रही चुकी हैं।