देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की स्थित गंगनहर पुल पर युवक को थार वाहन के ऊपर खड़े होकर रील बनाना महंगा पड़ गया। जब वह यह हरकत कर रहा था तो वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी वीडियो बना ली। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस करते हुए चालान कर दिया। जबकि युवक को थाने बुलाने की तैयारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत ने बताया कि इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। वीडियो बेहद ही खतरनाक है। यह खुद के अलावा दूसरों की जिदंगी को भी जान जोखिम में डालने वाला है।