देहरादून : उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में खिर्सू के ग्वाड़ गांव में 11 साल के अंकित को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। घटना शनिवार शाम की है। बालक का शोर सुन परजनों और ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया, लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो गई थी। बालक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक अंकित राकेश रावत का बेटा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस साल अभी तक गुलदार और बाघ उत्तराखंड में कई लोगों को मार चुका है। पिछले माह देहरादून के राजपुर से लगे सिगली गांव में भी घर के आंगन से बालक को गुलदार उठा ले गया था। इस घटना में बालक की मौत हो गई थी। जबकि इसके करीब तीन सप्ताह बाद एक और बालक पर गुलदार ने हमला किया। गनीमत रही कि वह बच गया। हालांकि, इसके सर पर काफी चोट आई है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल में कई जगहों पर जंगली जानवर बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बना चुके हैं। वहीं, पहाड़ से लेकर मैदान तक अचानक गुलदारों की संख्या बढ़ गई है। ज्यादतर गुलदार और बाघ जंगल से आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं। अब वह आसान शिकार बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं पर हमला कर रहे हैं।