देहरादून : पहाड़ों में जगली जानवरों का आतंक जारी है। टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर विकासखंड क्षेत्र के भरपुरिया गांव में शनिवार रात सुखदेव पंवार का तीन साल का बेटा आरव घर के आंगन में खेल रहा था। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने आरव पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल ले गया। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पीछा किया तो गुलदार घर से करीब 100 मीटर दूर आरव को छोड़ भाग गया। परिजन बच्चे को लेकर लम्बगांव के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वन विभाग के रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि गुलदार के हमले में बच्चे की मौत हुई है। गांव में टीम तैनात कर दी गई है। उधर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने के सम्बंध में पीसीसीएफ को निर्देश दिए हैं। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।