देहरादून : नागर विमानन में भविष्य बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आप एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग कोर्स में तीन साल का सर्टिफिकेट कोर्स देहरादून में कर सकते हैं।
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (आइआरडीटी) अपर आमवाला में इस सत्र से यह कोर्स शुरू किया जा रहा है। 12वीं पास कर चुके युवा 30 अप्रैल तक आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग कोर्स को हेरिटेज एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से उत्तराखंड इंस्टीट्यूट आफ एवियेशन टेक्नोलाजी देहरादून संचालित कर रहा है। यह नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) दिल्ली से अनुमोदित कोर्स है। कोर्स की विवरण पुस्तिका वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
आइआरडीटी के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार पांडे के अनुसार, एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में हेलीकाप्टर टर्बीनेस कोर्स और एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में हेलीकाप्टर एवोयनीज कोर्स के लिए युवा आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद शत प्रतिशत रोजगार की संभावनाएं हैं। आफलाइन आवेदन करने वाले छात्र आइआरडीटी कार्यालय अपर आमवाला में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
दो ट्रेड में हैं 60 सीटें
एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में हेलीकाप्टर टर्बीनेस, 30 सीट
एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में हेलीकाप्टर एवोयनीज, 30 सीट
शैक्षिक योग्यता
मान्य प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय में 12वीं परीक्षा उर्त्तीण या प्राविधिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में एरोनाटिकल/ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स / टेलीकाम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उर्त्तीण।