देहरादून : युवा कल्याण विभाग के तहतg डॉ. आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल में व्यायाम प्रशिक्षक के 60 पदों के लिए 22 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी ) के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग व अन्य आरक्षण श्रेणी के लिए नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थि की आयोग की वेबसाइट ( www.uksssc.uk.gov.in ) पर 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर भर्ती की विज्ञप्ति देख सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 9520991172 पर संपर्क कर सकते हैं। सीटें घटाई या बढ़ाई भी जा सकती हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।