देहरादून : श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम कार्यक्रम के चतुर्थ सत्र में रविवार को दैनिक प्रातः कालीन आरती के बाद जिला चिकित्सालय में कार्यरत उत्तरकाशी की बेटी डॉ बीना रमोला (निवासी गोफियारा, उत्तरकाशी) उपस्थित रहीं।
डॉक्टर बीना रमोला ने श्री काशी विश्वनाथ बाल सेवा दल के सभी सदस्यों/युवाओं और बाहर से आए अथिति यात्रियों को स्वास्थ्य व विभिन्न मेडिकल प्रतियोगिताओं ,भविष्य निर्माण संबंधित जानकारियों के साथ मार्गदर्शन किया।
बाबा के चरणों में डॉक्टर रमोला हेतु मंगल कामना प्रार्थना है ।
उपरोक्त पुण्य कार्य में शैलेंद्र नौटियाल, नीलम पुरी, मुकेश राणा, कृष्णपाल मटूडा,
अंकित ममगांई, श्रीयम डंग, रोहित नेगी व शशि उनियाल के विशेष सहयोग हेतु बहुत धन्यवाद।