देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति का दो साल का रूफी (कॉकर स्पेनियल डॉग) खो गया है। रूफी जनक सिंह के देहरादून के बलवीर रोड स्थित एक घर में रहता था। जनक सिंह के मुताबिक, गुरु गोविंद सिंह पर्व के मौके पर आतिशबाजी हुई और रूफी इससे डरकर घर की दीवार कूद कर भाग गया। सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि उसने एक बड़े कुत्ते की पीठ पर चढ़कर छलांग लगाकर घर की बाउंड्री पार कर ली। बताया जा रहा है कि जनक ने रूफी का पता लगाने वाले के लिए 50 हजार का इनाम भी रखा है।