देहरादून: टिहरी गढ़वाल जिले के डीएम डॉ सौरभ गहरवार का बीती शानिवार रात रुद्रप्रयाग जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था। जबकि रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को टिहरी गढ़वाल जिले की जिम्मेदारी दे दी गई थी। वहीं, रविवार को दिनभर इंटरनेट और पत्रकारों के बीच चर्चा रही कि डॉ सौरभ गहरवार ट्रांसफर से खुश नहीं हैं और इस्तीफा तक दे सकते हैं। लोग और विशेष रूप से बुद्धिजीवी वर्ग तरह तरह के कयास लगा रहा था। हाल ही में टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर में जी-20 की दो सफल बैठकें संपन्न हुईं। जिले का मुखिया होने के नाते वहां तमाम व्यवस्थाएं जुटाने की जिम्मेदारी भी डीएम सौरभ गहरवार की ही रही। इसके अलावा लोगों की नजर में ओवर आल उनका काम भी हर मोर्चे पर ठीक रहा। प्रशासनिक कार्यों से फुर्सत मिलने पर अक्सर रविवार को छुट्टी के दिन डॉ सौरभ गहरवार टिहरी गढ़वाल के बौराडी स्थित जिला अस्पताल में बतौर रेडियोलाजिस्ट मरीजों की जांच भी करते थे। इसके बावजूद उनका ट्रांसफर होना लोगों को समझ से परे लग रहा था। रविवार को शासन से कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी टिहरी भ्रमण पर आए थे। जिस कारण सत्ता के गलियारों में चर्चाओं को और भी बल मिल गया। लोगों को लगा कि शासन से वरिष्ठ अधिकारी डीएम डॉ गहरवार को मनाने के लिए आए हैं। हालांकि, सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने पूछे जाने पर किसी भी आईएएस के इस्तीफे देने की बात से साफ इन्कार किया। वहीं, रविवार देर शाम डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने इस्तीफे की चर्चाओं को दरकिनार किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वह सोमवार यानी कि आज रूद्रप्रयाग जिले की कमान संभालेंगे। बता दें कि विगत साल 14 जुलाई को डॉ सौरभ गहरवार ने टिहरी के डीएम का पदभार ग्रहण किया था।