ध्रुव जुरैल और सरफराज खान को मिलेगा बीसीसीआई का सेंट्रल कांट्रेक्ट, सालाना मिलेगी इतनी रकम

 @ बीसीसीआई ने किया सूची में संशोधन, अब 30 बजाए 32 खिलाड़ियों दिया गया सेंट्रल कांट्रेक्ट              देहरादून : आखिरकार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल कर ही दिया है। इन दोनों को सी ग्रेड में रखा गया है। इन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलेंगे। बीते सोमवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इन दोनों को सेंट्रल कांट्रेक्ट देने पर सहमति बनी। बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान 28 फरवरी को किया था। इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में संशोधन करते हुए 30 की जगह 32 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये दोनों सरफराज खान और ध्रुव जुरेल हैं। दोनों ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का इनाम उन्हें बीसीसीआई ने दिया है। सरफराज के अलावा ध्रुव ने भी तय मानकों को पूरा कर दिया है। इन दोनों को सालाना 1 करोड़ रुपए की रिटेनरशिप फीस के साथ कॉन्ट्रैक्ट के ग्रुप सी में जगह मिली है। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाए। 26 वर्षीय सरफराज ने 50 की औसत से कुल 200 रन सीरीज में बनाए।

वहीं, जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद वे प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए थे। डेब्यू में 46 रन बनाने वाले इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 63.33 की औसत से 190 रनों के प्रभावशाली स्कोर के साथ सीरीज का समापन किया।

 

 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर एक नजर :-

ग्रेड ए+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। ग्रेड ए : आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या। ग्रेड बी : सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *