अब सीएसआइआर की ऑनलाइन परीक्षा में नकल, कई लिए हिरासत में, गिरोह ऐसे करवाता था नकल

प्रतीकात्मक फोटो। साभार इंटरनेट

देहरादून: उत्तराखंड में परीक्षाओं में नकल कराने के एक के बाद के मामले सामने आ रहे हैं। अब काउंसिल आफ साइंटिफिक इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। सेक्शन आफिसर व असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के लिए यह आनलाइन भर्ती परीक्षा हुई थी। गिरोह ने सर्वर रूम से रिमोट एक्सेस लेकर सिस्टम को हैक कर लिया और इसके बाद अभ्यर्थियों को पेपर करवाया।

एक परीक्षा केंद्र के बाहर जांच करती देहरादून पुलिस। साभार पुलिस

गुरुवार को देहरादून के सहस्रधारा रोड और डोईवाला के दो परीक्षा केंद्रों पर पुलिस ने छापा मारा। अनियमितता मिलने पर कुछ अभ्यर्थियों के अलावा केंद्र संचालकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें यह बता निकलकर सामने आ रही है कि इस नकल माफिया गिरोह के तार उत्तराखंड के बाहर भी हैं। अन्य राज्यों में भी एल इस परीक्षा में नकल कराने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

प्रतीकात्मक फोटो, साभार इंटरनेट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, परीक्षा केंद्र संचालकों की ओर से सर्वर रूम से रिमोट एक्सेस लेकर परीक्षा सिस्टम को हैक कर लिया गया था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला और एसएसआइ राजपुर के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने दोनों केंद्रों में दबिश दी। पुलिस टीम को परीक्षा केंद्रों पर मुख्य लैब के सर्वर रूम से अलग कमरे में चोरी से जोड़ी गई लीज लाइनें मिली। यह लीज लाइन नकल माफिया ने केंद्र संचालकों से मिलीभगत कर परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को नकल कराने के लिए जोड़ी थी। लीज लाइनों के माध्यम से आनलाइन परीक्षा का एक्सेस प्राप्त किया जाता था व परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए जाते थे।

प्रतीकात्मक फोटो, साभार इंटरनेट

पुलिस को दिए बयान में एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उसका परीक्षा सेंटर सहस्रधारा रोड स्थित केंद्र में था। बताया कि सेंटर ने उसे प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने महिला अभ्यर्थी के सिस्टम को कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *