देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के भरोसेमंद हरफनमौला खिलाड़ी कुणाल चंदेला का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन में हुआ है। जबकि बॉलिंग ऑलराउंडर अभय नेगी को स्टैंड बाई के तौर पर रखा गया है। कोई खिलाड़ी चोटिल किसी कारण नहीं खेल पाता है तो अभय को मौका मिल सकता है। कुणाल और अभय ने पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। खास लेकर कुनाल चंदेला ने अपनी बल्लेबाजी से अभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
पिछले साल खेले गए रणजी के करीब 8 मुकाबलों में कुणाल ने उत्तराखंड के लिए 500 से अधिक रन बनाए थे। वह ज्यादातर मैचों में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए। लीग मुकाबले में बंगाल के खिलाफ कुनाल ने 136 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को हार से बचाया और मुकाबला ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई। जबकि इसके अलावा उन्होंने तीन अर्द्धशतक भी लगाए हैं। जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने अपने बेहतर खेल से करके दिखाया है। वहीं, अभय नेगी ने भी गेंद और बल्ले से अपनी उपयोगिता साबित की थी। आपको बता दें कि कुणाल चंदेला इससे पहले दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के लिए भी रणजी खेल चुके हैं। तब वह सेमीफाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए शतक भी लगा चुके हैं। इससे पहले वह विज्जी ट्रॉफी में भी ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं। पूर्व में वह उत्तराखंड टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। वह सलामी बल्लेबाज के साथ ही किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही अपनी स्पिन गेंदबाजी से विकेट भी चटकाते हैं। घरेलू टूर्नामेंटों में वह कई मौकों पर विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। क्षेत्ररक्षण में हर मैच में बेहतर क्षेत्ररक्षण करके वह अपनी टीम के लिए कीमती रन बचाते हैं। .