देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिहार के एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक अपने परिवार सहित देहरादून के एमकेपी चौक के पास एक निर्माणाधीन मकान में रहता है। वह पेशे से श्रमिक है और यहां परिवार के साथ मजदूरी करता है। शनिवार शाम कुछ युवक आए और उसे जबरन अपने साथ गाड़ी में ले गए। युवक का नाम बादल है और वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। बादल की मां ने पुलिस को बताया कि उसका समस्तीपुर की ही एक युवती से जानपहचान है। दोनों काफी समय से संपर्क में हैं। उन्हें संदेह है कि युवती के परिजनों ने ही बादल का अपहरण करवाया है। वहीं, पुलिस युवक की तलाश में दबिश दे रही है। देहरादून पुलिस ने समस्तीपुर की पुलिस से भी संपर्क साधा है। साथ ही ग्राम प्रधान को भी फोन कर अवगत कराया है। कोई सूचना मिलने पर पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है। वहीं, देहरादून पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका नंबर भी बंद जा रहा है। बादल का नंबर भी बंद है।