सोबन गुसाईं  की कप्तानी पारी और मनीष डंगवाल के ऑलराउंड प्रदर्शन से फाइनल में पहुंची दून चैंपियन

 

Soban singh Gusain

देहरादून : सोबन गुसाईं (72 रन) की कप्तानी पारी और मनीष डंगवाल के ऑलराउंड प्रदर्शन (39 रन और तीन विकेट) से दून चैंपियन अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में दो सेमीफानल मुकाबले खेले गए। लायंस क्लब देहरादून शिवालिक ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष और स्टर्लिंग के संस्थापक राजेंद्र बिष्ट ने ग्राउंड में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अपने व्यस्तम जीवन से समय निकाल कर पत्रकार मैच खेल रहे हैं, वह उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। कहा कि समाज का एक महत्वपूर्ण अंग होने के नाते पत्रकारों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  पहला मैच दून सुपर किंग्स व दून नाइट राइडर के बीच खेला गया।जहाँ दून नाइट राइडर ने दून सिपर किंग्स को हराया। दून सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। वह दून नाइट राइडर ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। दून नाइट राइडर की तरफ से किशोर रावत ने 56 रन, सचिन कुमार ने 14 व प्रवीण बहुगुणा ने 11 रन बनाए, वही दून सुपर किंग्स की तरफ से नागेंद्र नेगी 4 व हर्षमणि उनियाल ने 2 विकेट लिए।

Team Doon champian

वही बैटिंग का पीछा करने उतरी दून सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन ही ही बना पाई।

दून सुपर किंग्स की तरफ से योगेश सेमवाल ने 34, शैलेंद्र सेमवाल ने 18 रन व सोहन पंवार ने ने 16 रन बनाए।वही दून नाइट राइडर की तरफ से कुलदीप रावत ने 3,व अनिल डोगरा व संदीप नेगी ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरा मैच दून चैंपियन व दून डिअर डेविल्स के बीच खेला गया। जिसमें दून चैंपियन ने दून डिअर डेविल्स को पराजित किया।

दून डिअर डेविल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। दून चैंपियन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। दून चैंपियन की तरफ से सोबन गुसाईं ने 72, व मनीष डंगवाल ने 39, अभिषेक मिश्र ने 15 रन बनाए। वही दून डिअरडेविल्स की तरफ़ से ठाकुर नेगी ने 2 विकेट, सुनील कुमार व प्रवीण नेग ने 1-11 विकेट लिए। वही रनों का पीछा करने उतरी दून डिअरडेविल्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 125 रन बना दिये। दून डिअर डेविल्स की तरफ से ठाकुर नेगी ने 25 , रवि नेगी ने 24 रन,व मनमोहनशर्मा ने 22 रन बनाए। वही दून चैंपियन की तरफ से मनीष डंगवाल ने 3 विकेट, संदीप बड़ोला ने 2 विकेट लिए।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती प्रसाद कुकरेती, बी.एस. तोपवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *