देहरादून: देहरादून की त्यूनी तहसील से लगे हिमाचल के नेरवा क्षेत्र से सेब की पेटियां लेकर सहारनपुर मंडी जा रही पिकअप हरिपुर-मीनस मार्ग पर कोटी-इच्छाडी डैम के पास पलट गई। हादसे में वाहन सवार व्यक्ति की पिकअप के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि चालक को भी चोट आई है। घटना शनिवार रात की है। तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल के अनुसार मृतक की पहचान सुधीर निवासी नेरवा हिमाचल के रूप में हुई है। चालक विनोद कुमार को हल्की चोट आई है।