देहरादून : बीती सोमवार देर रात मसूरी के लाइब्रेरी चौक से एक किमी दूर आईटीबीपी चेकपोस्ट के पास किंगक्रेग की तरफ जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरी। गनीमत रही कि बस पेड़ों के बीच अटक गई। बस में चालक और परिचालक ही मौजूद थे, दोनो घायल हुए हैं। उन्हें उप जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है। बस की सवारियों को लाइब्रेरी बस स्टैंड पर उतार कर बस वापस किंगक्रेग जा रही थी। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।