देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रेसकोर्स के पॉश इलाके में एक कारोबारी के फ्लैट के शौचालय में किशोरी फंदे से लटकी मिली। वह उसी फ्लैट में झाड़ू पोछा का का करती थी। वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी और यहां अपने परिवार के साथ धर्मपुर क्षेत्र स्थित बस्ती में रहती थी। फ्लैट के मालिक कारोबारी ही उसे अस्पताल ले गए थे और पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने कारोबारी, उनकी पत्नी और एक अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, सूचना मिलते ही परिजनों ने अन्य लोगों के साथ फ्लैट के बाहर हंगामा किया और सड़क जाम करने की कोशिश की। वहीं, इस मामले में बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने भी सरकार से विधानसभा में सवाल जवाब किए। विपक्ष ने इस मामले का जिक्र करते हुए राजधानी और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। हालांकि, सत्ता पक्ष से उनके सवालों के जवाब भी दिए गए। वहीं देर शाम किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें दुष्कर्म या मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई। हालांकि, परिजनों ने हटाया की आशंका जताकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने भी मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।