बॉक्स ऑफिस पर फिल्म और मैदान पर बेटा मचा रहा है धमाल, पढ़ें खास रिपोर्ट

      देहरादून : इन दिनों विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की फिल्म “12th फेल” हर किसी की जुबान में है। हो भी क्यों न भला रीयल स्टोरी पर आधारित यह फिल्म की कहानी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उत्तरखंड की श्रद्धा जोशी के ऊपर है। इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने तैयार किया है। विधु विनोद चोपड़ा मिशन कश्मीर, परिंदा, खामोश जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस समय उनकी 12th फेल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अब उनके लिए दोहरी खुशी का पल आया है। उनके बेटे अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के लिए डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में धमाल मचाते हुए 258 रन बना दिए हैं। मिजोरम की तरफ से खेलते हुए अग्नि ने सिक्किम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया। अग्नि ने पहली पारी में 179 गेंद पर 166 रन की शतकीय पारी खेली। और दूसरी पारी में 92 रन बनाए। हालांकि, मिजोरम को यह मैच चार विकेट से हराना पड़ा। रणजी ट्रॉफी में सिक्किम और मिजोरम (Sikkim vs Mizoram) के बीच खेले गए मैच में सिक्किम ने पहली ही पारी में 09 विकेट पर 442 रन बनाकर पारी घोषित की थी। मिजोरम ने पहली पारी में 214 रन बनाए। अपना पहला डेब्यू मैच खेल रहे अग्नि चोपड़ा ने 179 गेंद पर 166 रन की शतकीय पारी खेली।

अग्नि ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 7 छक्के लगाए। मिजोरम ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 397 रन बनाए। अग्नि ने दूसरी पारी में भी विस्फोटक पारी खेली और 74 गेंद पर 92 रन की पारी खेली। सिक्किम को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला, जिसे सिक्किम ने आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि अग्नि चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई की जूनियर टीम के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्होंने मिजोरम की ओर रुख कर लिया। सयैद मुश्ताक में डेब्यू करने के बाद उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू के एक महीने बाद चंडीगढ़ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *