श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मेधावियों का सम्मान


देहरादून, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्काई गार्डन जोगीवाला में यादव समाज विकास समिति द्वारा भव्य प्रोग्राम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश कुमार यादव जी ने शिरकत किया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, सहारनपुर से यादव समाज के लोगों ने भाग लिया. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लोगों ने बड़े धूम-धाम से मनाया. कलाकरों ने राधा-कृष्ण के परिधान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. गीत-संगीत से सरावोर वहां उपस्थित लोग झूम उठे. इस कार्यक्रम के साथ ही समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान भी किया गया. जिसमें उन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर 2023 में उत्तीर्ण हुए थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश कुमार यादव जी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संवोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीकृष्ण के वंशज होने का सौभाग्य प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा मानते हैं कि हम श्रीकृष्ण के वंशज हैं तो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को मानते हुए हमें उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर अपने समाज के उन लोगों का सहयोग करना चाहिए जो आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से समर्थ नहीं हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों को संवोधित करते हुए कहा कि हालत जो भी हों अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दें। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि मेजर योगेंद्र यादव जी ने कहा कि यादव समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए हमें फंड इकट्ठा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यादव परिवार की बेटी की शादी में हमें आगे आकर सहयोग करना चाहिए तभी सही मायने में हम अपने को भगवान से जोड़ पाएंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र यादव जी ने शिक्षा का सन्देश देते हुए कहा की सभी समस्याओं की चाभी है शिक्षा। आप अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कीजिए और किसी भी नशे से दूरी बनाकर समाज में एक अच्छी मिशाल बने। उन्होने यादव परिवार के बच्चों को अपने कॉलेज में मुक्त शिक्षा देने का ऐलान किया जो छात्र आर्थिक रूप से असमर्थ है। लेकिन वह पढ़ना चाहते हैं। विशिष्ठ अतिथि श्री दीपक यादव जी ने भी अपने संवोधन में शिक्षा पर जोर दिया। रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के रूप में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति पेश की। इस् दौरान विशिष्ट अतिथि डा. केके यादव जी ने भी समाज के उत्थान के लिए अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान समिति के संरक्षक डा. एचपी यादव, श्री सुनील यादव, महासचिव श्री मनोज यादव, उपाध्यक्ष श्री अनुराग यादव, कोषाध्यक्ष श्री संदीप यादव, प्रचार सचिव श्री संजय यादव, श्री दयाशंकर यादव, श्री हर्ष यादव, श्री सुरेश यादव, श्री वेद प्रकाश यादव, श्री रमेश यादव, श्री बृजेश यादव, श्री संदेश यादव, श्री जितेन्द्र यादव, श्री सतवीर यादव, श्री श्रवण यादव, श्री एमके यादव सहित यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *