देहरादून : उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी विकासखंड के ढासडा गांव में गुलदार ने भेड़पालकों की करीब 62 भेड़ को मार दिया और 14 को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, जयेंद्र सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, देवेंद्र सिंह, अजय सिंह सभी ढासडा के रहने वाले हैं। इनकी भेड़ के बाड़े में गुलदार घुस गया। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि गुलदार ने 62 भेड़ मारी है। इसकी सूचना फोन उन्हें मिली है। बुधवार को वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम जांच के लिए वहां जाएगी। बात दें कि गुलदार और बाघ इन दिनों उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में सक्रिय है। कुछ जगह वह इंसानों के साथ ही पालतू पशुओं पर हमले कर चुके हैं। देहरादून में कुछ दिन पहले एक 4 साल के बच्चे को गुलदार निवाला बना चुका है।