देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक करंट फैल गया। इस घटना में कुछ मजदूरों की मौत की सूचना है। जबिकि 14 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के अनुसार, ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की मंगलवार रात मौत हो गई थी। मृतक के साथ ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। पुलिस भी वहां पहुंची। इसी दौरान वहां करंट फैल गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।