देहरादून: उत्तराखंड की सीमाएं दो देशों की सीमाओं से भी लगती हैं। ऐसे में सामरिक दृष्टि से उत्तराखंड के जनपद अति महत्वपूर्ण हैं। इनमें उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भी शामिल है। इसलिए समय समय पर यहां सेना अभ्यास समेत अन्य सैन्य गतिविधियां संचालित करती हैं। वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे (उत्तरकाशी )पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया है। बीते मंगलवार व बुधवार को चिनूक का दो दिवसीय अभ्यास प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था।
शुक्रवार शाम चार बजे चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर चिनूक ने सफलता पूर्वक लैंडिंग की। इसके बाद रात में करीब पौने नौ बजे यह हेलीकॉप्टर दोबारा हवाई अड्डे पर पहुंचा। आसमान में राउंड लगाने के बाद लैंडिंग और टेक ऑफ का सफलता पूर्वक अभ्यास किया। यह पहली बार है जब वायु सेना रात के समय अपने चिनूक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर रही है।