केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात बजे तीर्थ यात्रियों के खुल गए हैं। इसके  साथ ही चारधाम यात्रा का विधिविधान से शुभारंभभी हो गया है। गुरुवार शाम को बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची।

गुरुवार शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु भी पहले दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की पहली पूजा कराई। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर अगवानी की। मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के रवाना हो गई है। शुक्रवार सुबह डोली धाम पहुंचेगी। मां यमुना की डोली शुक्रवार सुबह खरशाली गांव से धाम के लिए रवाना होगी।          ::::;;;;:;;;;;;;;;;;;;;;::;:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::;;;;;;;:::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 79060 75750

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *