देवेंद्र और अग्रिम की धारदार गेंदबाजी और कुनाल की सूझबूझ कप्तानी से जीती यूएसएन इंडियंस

 ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने पिथौरागढ़ हेरीकेंस को आठ विकेट से हराया, उत्तराखंड प्रीमियर लीग में शानदार आगाज किया

उधमसिंह नगर इंडियंस टीम के कप्तान कुनाल चंदेला

देहरादून : तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा (03 ओवर में सात रन देकर 02 विकेट ) और अग्रिम तिवारी (2.4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी और कप्तान कुनाल और आर्यन शर्मा की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर (यूएसएन) ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने पिथौरागढ़ हेरीकेंस को 08 से शिकस्त देकर यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) में जीत के साथ अपना खाता खोला है। अग्रिम तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मुकाबले में ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह सही साबित भी हुआ। ऊधमसिंह नगर के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पिथौरागढ़ हेरीकेंस 17.4 ओवर में मात्र 77 रन पर ढेर हो गई। यह टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए मुकाबलों में किसी एक टीम का सबसे कम स्कोर है। पिथौरागढ़ टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। परमेंद्र चड्ढा ने 12, नीरज राठौर ने 13 और सन्नी कश्यप ने 18 रन का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा

उधमसिंह नगर के लिए तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा (बागेश्वर के रहने वाले) ने 03 ओवर में सात रन देकर 02 विकेट चटकाए। अग्रिम तिवारी ने 2.4 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट झटके। राहुल नेगी, युवराज चौधरी और प्रशांत चौहान ने एक- एक विकेट लिए। जवाब में उधमसिंह नगर इंडियंस ने 7.4 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आर्यन शर्मा ने सबसे अधिक 18 गेंदों में नाबाद 30 रनों (दो चौके और दो छक्के) की पारी खेली। टीम के कप्तान सलामी बल्लेबाज कुनाल चंदेला ने 20 गेंदों में 21 रन(तीन चौके) बनाए। रन भागते हुए वह मैदान पर गिर पड़े। जिससे उनके पांव में चोट लग गई। इस कारण वह रन नहीं भाग पा रहे थे। जब टीम 6.1 ओवर में 66 रन बना चुकी थी तो कुनाल रिटायर हर्ट हो गए। हालांकि, तब तक वह अपना काम कर गए थे। टीम को जीतने के लिए मात्र 12 रन और चाहिए थे।

तेज गेंदबाज अग्रिम तिवारी

पिथौरागढ़ के लिए एक मात्र सफल गेंदबाज शिवम गुप्ता रहे। शिवम ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। कप्तान आकाश मधवाल (आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरिद्वार निवासी) काफी महंगे साबित हुए। आकाश ने दो ओवर में 20 रन दिए, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।अन्य गेंदबाज भी बेअसर दिखे।इस मौके पर उतराखंड प्रीमियर लीग के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, वाइस चेयरमैन व पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी, कोषाध्यक्ष मानस मेंगवाल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा, सुनील चौहान, वैभव भारद्वाज आदि शामिल रहे।                      ऊधमसिंह नगर इंडियंस और पिथैरागढ़ हरीकेंस के नाम अनोखे रिकार्ड भी बने :– ऊधमसिंह नगर इंडियंस और पिथैरागढ़ हरीकेंस के बीच इस मैच में दो अनोखे रिकार्ड भी बने। ऊधमसिंह नगर इंडियंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी है । ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने पावर प्ले के 06 ओवर में 66 रन बनाए हैं। वहीं , पिथौरागढ़ हरीकेंस सबसे स्कोर पर आउट होने वाली पहली टीम बनी। पिथैरागढ़ हरीकेंस 17.4 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट हो गई।वी वहीं उधम सिंह नगर के तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने भी बेहतरीन रिकार्ड बनाया है। वह यूपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी औसत वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 ओवर में 07 रन देकर 02 विकेट चटकाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *