@ उत्तराखंड उत्तराखंड प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में नैनीताल एसजी पाइपर्स ने हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को 20 रनों से शिकस्त दी @ चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले निखिल पुंडीर बने मैन ऑफ द मैच @ प्रियांशु खंडूड़ी ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में प्रियांशु खंडूड़ी की शानदार अर्धशतकीय पारी और निखिल पुंडीर, मयंक मिश्रा और अवनेश सुधा की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर नैनीताल एसजी पाइपर्स ने हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को 20 रनों से शिकस्त दी। निखिल पुंडीर बने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। हरिद्वार के लिए कप्तान रवि कुमार समर्थ ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। मंगलवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर बाद तीन बजे से शुरू हुए दिन के पहले मुकाबले हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और नैनीताल एसजी पाइपर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नैनीताल की शुरआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा 11 रन आउट होकर पवेलियन लौट गए इसके बाद तीसरे स्थान पर आए कार्तिक भट्ट भी छह रन पर चलते बने। दूसरे छोर पर प्रियांशु खंडूड़ी जमे रहे और उन्होंने भानू प्रताप सिंह के साथ अच्छी साझेदारी की। इसके बाद भानू भी 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस कीमती पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद विकेक गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हर्ष राणा तीन रन बनाकर रन आउट हुए तो विकेटकीपर बल्लेबाज प्रतीक पांडेय चार पर पवेलियन लौट गए। प्रियांशु खंडूड़ी भी 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 09 चौके और एक छक्का लगाया। आरुष मलकानी ने 17 गेंदों में 32 रनों (तीन छक्के और एक चौका) की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि, कप्तान राजन कुमार ने 13 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें 03 चौके और 02 छक्के शामिल हैं। निखिल पुंडीर ने दो गेंदों में एक छक्का लगाकर आठ रन बनाए। गेंदबाजी में हरिद्वार के लिए कप्तान रवि कुमार समर्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर तीन और हरमन सिंह ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। गिरीश रतूड़ी को एक विकेट मिला। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार की भी खराब शुरुआत रही। कप्तान रवि कुमार समर्थ तीन, हिमांशु सोनी एक, कुनालवीर सिंह पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शास्वत डांगवाल ने टीम को संभाला और 46 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। जिसमें आठ चौके और चार छक्के लगाए। स्पर्श जोशी ने 16 और गेंदबाज प्रशांत भाटी ने 20 रन बनाए। गिरीश रतूड़ी छह गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार हरिद्वार की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। नैनीताल के लिए निखिल पुंडीर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन, मयंक मिश्रा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन, अवनीश सुधा ने चार ओवर में 33 रन देकर दो और आदित्य सेठी ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। यूपीएल के मैचों की कमेंट्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल और निखिल पुंडीर आदि कर रहे हैं। इस मौके पर उतराखंड प्रीमियर लीग के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, वाइस चेयरमैन व पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी, कोषाध्यक्ष मानस मेंगवाल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा, सुनील चौहान, वैभव भारद्वाज आदि शामिल रहे।