@ दूसरा मैच तीन बजे से पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून वारियर्स के बीच होगा। जबकि,तीसरा मैच शाम 07.30 बजे उधमसिंह नगर और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच होगा देहरादून : 18 सितंबर यानी कि आज देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला सुबह 1.30 बजे से महिलाओं का होगा। जिसमें पिथौरागढ़ हरीकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच होगा। यह यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) में महिलाओं का भी पहला मुकाबला होगा। नैनीताल की कप्तान एकता बिस्ट स्पिन इंटरनेशनल गेंदबाज हैं। वह एल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी हैं। 100 से अधिक इंटरनेशनल मैचों में वह 150 से अधिक विकेट चटका चुकी हैं। भारतीय एक दिवसीय और टी 20 टीम की वह लंबे समय तक नियमित सदस्य रह चुकी हैं। वह घरेलू किकेट पिछले कुछ साल से अब उत्तराखंड के लिए खेल रही है। वहीं, पिथौरागढ़ की कप्तानी करने वाली नीलम बिष्ट घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलती हैं। क्रिकेट के गलियारों में चर्चा ये भी है कि नीलम आने वाले समय में पंजाब छोड़कर उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल सकती है। उनके आने से टीम की मजबूती मिलेगी। साथ ही कप्तानी के विकल्प भी खुलेंगे। वह हरफनमौला क्रिकेटर हैं। वहीं, बुधवार यानी कि आज दिन का दूसरा मैच तीन बजे से पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून वारियर्स के बीच होगा। जबकि,तीसरा मैच शाम 07.30 बजे उधम सिंह नगर और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच होगा। यूपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को उत्तराखंड की टीम के अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और डब्ल्यूपीएल में मौका मिल सकता है। यूपीएल में खेलने वाली तीन महिला टीमों की आइकन खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय महिला टीम और डबल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुकी अल्मोड़ा की फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट (नैनीताल एसजी पाइपर्स), पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट और डबल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के खेल चुकी बैटिंग आलराउंडर नीलम बिष्ट (पिथौरागढ़ हेरिकेंस) और भारतीय टीम और डबल्यूपीएल में गुजरात जाइंट्स और घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेल चुकी बॉलिंग आलराउंडर उत्तरकाशी की मानसी जोशी (मसूरी थंडर्स) होंगी। मानसी जोशी वर्तमान में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं।
गवर्निंग काउंसिल ऑफ यूपीएल के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल और वाइस चेयरमैन उमेश जोशी के अनुसार, महिला सशक्तिकारण को बढ़ावा देने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को आगे बढ़ाव के उद्देश्य के साथ उत्तराखंड प्रीमियर लीग से युवा लड़कों के साथ यहां की लड़कियों को भी बड़े स्तर पर प्लेटफार्म ( क्रिकेट का मंच )दिया जा रहा है, ताकि उनके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा सामने आ पाए। यह पहला प्रयास है।आने वाले वर्षों में पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से युवा प्रतिभाएं निकलकर आएंगी। लड़कियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे रहना चाहिए। जिस भी क्षेत्र में उनकी रुचि हो, उन्हें आगे बढ़ाने में परिवार और समाज को मदद करनी चाहिए। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। फिर चाहे वह ओलंपिक में मेडल लाना हो या सीमा पर देश की सुरक्षा करना हो। सभी क्षेत्रों में बेटियां नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएल के ऑक्शन में कुल 08 टीमों के लिए करीब 125 खिलाड़ियों का अंतिम चयन हुआ है। जिसमें महिलाओं की तीन टीम शामिल है। प्रत्येक महिला टीम में 15-15 खिलाड़ी खेल रही हैं। जबकि, शेष खिलाड़ी पुरुषों की 05 टीमों में शामिल हैं।