Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
टीएचडीसीआईएल की मिनी मैराथन में प्रबंधक राजीव नेगी बने विजेता - मोनाल एक्सप्रेस

टीएचडीसीआईएल की मिनी मैराथन में प्रबंधक राजीव नेगी बने विजेता

 

देहरादून (31 मार्च) : ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने रविवार सुबह अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच फिटनेस और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मैराथन -3 का आयोजन किया। मैराथन को ईसी रोड़ देहरादून से सीईओ ट्युको टीएचडीसीआईएल संदीप अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 10 किमी मिनी मैराथन का दौड़ का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था। टीएचडीसीआईएल के कुल 150 कर्मचारियों और अधिकारियों ने मैराथन में भाग लिया और स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखने के प्रति अपने उत्साह और समर्पण का प्रदर्शन किया। 150 प्रतिभागियों में से प्रबंधक राजीव नेगी मैराथन के प्रथम विजेता रहे। जिन्होंने अपनी असाधारण फिटनेस का प्रदर्शन किया। द्वितीय स्थान पर डीजीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रबन्धक त्रिलोक नेगी संयुक्त रूप से रहे। जबकि तीसरे नंबर पर प्रबन्धक सचिन मित्तल रहे।

ऐसी पहल के माध्यम से, कंपनी न केवल स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देती है, बल्कि अपने कर्मचारियों के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित करती है।

 

इस दौरान मुख्यमहाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह, अनिल घिण्डियाल, एस एस पंवार, आर.आर सेमवाल व महाप्रबंधक, महेश चंद रमोला , अमरदीप, डीजीएम वीरेंद्र सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *