Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
यश और निहारिका बने आईटीएम मिस्टर और मिस फ्रेशर 2024 - मोनाल एक्सप्रेस

यश और निहारिका बने आईटीएम मिस्टर और मिस फ्रेशर 2024

देहरादून : इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा आइक्यूएसी के तत्वाधान में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी “वाइब्रेंट वाइब्स” का आयोजन हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन निशांत थपलियाल, रजिस्ट्रार रुचि थपलियाल नैक एडवाइजर डॉ जेपी पचौरी,डॉ एच एस धामी, डॉ आर एम भट्ट एकेडमिक एडवाइजर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एनीमेशन विभाग द्वारा रासलीला और एनीमेशन विभाग के विभागाध्यक्ष सौम्य मोहन शर्मा, नीतीश उनियाल, दीक्षा गोला, चंद्रशेखर मौर्य द्वारा प्रस्तुत “अशोकवाटिका” नामक नृत्य की प्रस्तुति ने सबको रोमांचित किया। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली, नेपाली, पंजाबी संस्कृति को दर्शाते हुए कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी।

सभी विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समस्त विभागों के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक में भी हिस्सा लिया। जिसमें निर्णायक मंडल ने मिस्टर फ्रेशर यश मदान और मिस फ्रेशर निहारिका का चुनाव किया। स्पार्क ऑफ़ द इवनिंग का टाईटल ईवा गुप्ता और रित्विज के नाम रहा।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष,कृतिका, अमन और समदीक्षा ने किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान की प्राचार्या डॉ अंजू गैरोला थपलियाल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष, सहयोगियों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *